टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूक्रेन में रूसी सैनिकों की बर्बरता का नतीजा रूस को UNHRC से बाहर होकर भुगतना पड़ा. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस को UNHRC यानि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से सस्पेंड कर दिया है. आयोग से बाहर करने के प्रस्ताव पर गुरुवार को वोटिंग हो गया है. 93 सदस्यों ने रूस को UNHRC से बाहर करने के पक्ष में वोटिंग की, जबकि विपक्ष में केवल 24 वोट पड़े.
चीन ने दिया रूस का खुल कर साथ
संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित हुए विशेष आपातकालीन सत्र में चीन ने खुल कर रूस का साथ दिया और UNHRC से रूस के बाहर होने के प्रस्ताव का विरोध किया. 23 अन्य देशों ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया. इसमें अल्जीरिया, बेलारूस, बोलिविया, बुरुंडी, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, चीन, कॉन्गो, क्यूबा, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोरिया, एरित्रिया, इथियोपिया, गबोन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, माली, निकारागुआ, रूस, सीरियन अरब रिपब्लिक, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, वियतनाम और जिंबाब्वे शामिल हैं. वहीं 93 सदस्यों ने रूस को यूएनएचआरसी से बाहर करने के प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया. 58 देशों ने वोटिंग से दूरी बनाई.
मतदान में शरीक नहीं हुआ भारत
जहां तक भारत की बात है, रूस और अमेरिका, दोनों से बेहतर संबंध के कारण वह इस मामले में दुविधा में था. इसी दुविधा के बीच रूस की तरफ से एक बयान भी संयुक्त राष्ट्र में जारी कर दिया गया था कि मतदान में शरीक नहीं होना भी रूस का विरोध ही माना जाएगा. इस दवाब के बावजूद भारत वोटिंग से दूर रहा. बता दें कि पहले भी नौ बार रूस के खिलाफ वोटिंग से भारत ने दूरी बनाई है.
Recent Comments