भागलपुर (BHAGALPUR) : ऐतिहासिक भागलपुर में एक बार फिर से इतिहास रचा गया. दरअसल भागलपुर में नववर्ष आयोजन समिति की ओर से लाजपत पार्क मैदान में 8 हजार स्क्वायर फीट में 5 लाख 80 हजार दीपों से भगवान राम का चित्रांकन किया गया. चेन्नई से पहुंचे वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के दो जजों शरीफ़ा व हनीफ ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का दर्जा दिया.
"भागलपुर अयोध्या की तरह हो गया"
इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शिरकत की. हजारों की भीड़ इसकी गवाह बनी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा ये बहुत बड़ी बात है अद्भुत है. भागलपुर अयोध्या की तरह हो गया है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा निश्चित रूप से भागलपुर के कलाकारों ने कीर्तिमान स्थापित किया है. राम के प्रति आस्था है कि उनकी आदमकद प्रतिमा के लाखों दीपों से चित्रांकन किया गया. वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की जज शरीफ़ा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई ये नया रिकॉर्ड बना है.
Recent Comments