पटना (PATNA) :  रामनवमी के 1 दिन पहले यानि शनिवार नौ अप्रैल को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अलग अंदाज में नजर आए. नितिन नवीन सुबह सुबह अपने सहयोगियों के साथ पटना महावीर मंदिर पहुंचे. यहां मंत्री ने महावीर मंदिर एवं उसके आसपास के सड़कों की साफ-सफाई की. मंत्री जी खुद झाड़ू लगाए और पानी से सभी सड़कों को साफ भी किया.

कहा, सफाई ही पूजा है

मंत्री नितिन नवीन ने  ने कहा कि रामनवमी हमारा पवित्र त्यौहार है. आज हमने पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर से स्वछता अभियान की शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि जो भी श्रद्धालु पूजा करने आएंगे, वह स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे. साफ-सफाई ही सबसे बड़ी पूजा है. पूजा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा 3 साल बाद इस वार रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. उम्मीद है इस बार की झांकियों में ज्यादा भीड़ होगी.