टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज के अमियावर में चोरों ने दिन दहाड़े सिंचाई विभाग का अधिकारी बनकर 60 फुट 500 टन पुराना पुल चुरा लिया. चोरों ने अधिकारी बनकर बुलडोजर और गैस कटर की मदद से पूरे पुल को काटकर उखाड़ कर गाड़ियों पर लाद दिया. चोरों ने सिंचाई विभाग का अधिकारी होने का नाटक किया और स्थानीय विभागीय कर्मियों की मदद भी ली. गौरतलब है कि जीर्ण-शीर्ण पुल आरा नहर पर 1972 में बनाया गया था.
पूरी तैयारी के साथ आए थे चोर
एक अधिकारी ने बताया कि चोर पूरी तैयारी के साथ सिंचाई विभाग का अधिकारी बनकर आए थे. कई दशकों से जर्जर पड़े इस लोहे के पुल का लोगों ने उपयोग नहीं किया. ग्रामीणों ने इस पुल को हटाने के लिए आवेदन भी किया था. करीब 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा लोहे का पुल जब चोरी हो गया तो ग्रामीणों व विभाग को समझ में आया कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने थाने में मामला दर्ज कराया. सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरशद कमल शम्सी ने कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments