टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गुजरात में एक व्यक्ति में ओमिक्रोन वेरिएंट के XE सब वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सूत्रों की माने तो वहां XM वेरिएंट का भी एक मामला सामने आया है. बता दें कि करीब हफ्ते दिन पहले मुंबई की एक महिला के XE वैरिएंट से संक्रमित होने की सूचना मिली थी. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका खंडन कर दिया था.
सर्तकता बरतने की सलाह
एक तरफ पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल और मिजोरम में पिछले सात दिन में संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट अचानक बढ़ गई है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और मिजोरम को अलर्ट भेजा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों से संक्रमण दर बढ़ने के कारणों की जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही इन राज्यों से सर्तकता बरतने को भी कहा है. कहा कि जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें.
आंकड़ों के आइने में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 83 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,656 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,365 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 127 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.
Recent Comments