रोहतास (ROHTAS) : रोहतास में फरार हत्या आरोपी के अड़ोसी-पड़ोसी तब हैरान रह गए, जब पुलिस उसके घ्कर बैंड बाजे के साथ पहुंची. दरअसल, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड़खुर्द गांव में पुलिस ने बैंड बजा कर दलित हत्याकांड के सभी आठ आरोपियों के घरों पर इस्तेहार चिपकाया. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए.

क्या है मामला

थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि विगत 20 मार्च को थाना क्षेत्र के अगरेड़खुर्द गांव में नाली में स्लैप गिरने के विवाद के बाद गांव के ही दबंग लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी. मारपीट के बाद दिन-दहाड़े बंदूक की गोली लगने से 40 वर्षीय एक दलित राजदेव पासवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी, जबकि पैर में गोली लगने से दूसरा युवक संतोष पासवान बुरी तरह जख्मी हो गया था. घटना के बाद मृतक की विधवा ने अगरेड़खुर्द के ही आठ लोगों के खिलाफ नामजद हत्याकांड का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में संलिप्त सभी आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं. इसी लिए कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष के साथ एएसआई सत्य किशोर सिंह, एएसआई वरुण कुमार चौधरी, विजय कुमार के साथ ही पुलिस बल के जवान मौजूद थे.