टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. लेकिन आज जब से सदन शुरू हुआ है, तब से इमरान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचे हैं. इसे लेकर पाकिस्तान की सियासत में सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है कि आखिर वह कौन सी वजह है, जिसके चलते इमरान खान आज संसद नहीं आए हैं.
कोर्ट की अवमानना करने की गहरी साजिश
पाक की राजनीति पर बारीकी से नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने बताया कि पीटीआई नेताओं ने रणनीति बनाई गई है कि अगर वह लंबे-लंबे भाषण होते रहे और अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हो पाती है, तो कोर्ट की अवमानना होगी. लेकिन कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट या तो स्पीकर पर लगेगा या फिर डिप्टी स्पीकर पर कार्रवाई हो सकती है. इसके साथ ही कार्रवाई के दायरे में वे लोग भी आ सकते हैं जो लंबे भाषण दे रहे हैं. लेकिन इमरान खान इस कार्रवाई से बच जाएंगे. क्योंकि वह संसद में मौजूद नहीं है.
रिपोर्ट: किक्की सिंह
Recent Comments