मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के बोचहा उपचुनाव में प्रत्याशी और उनके समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. चार दिनों के अंदर तीन वीडियो वायरल हो चुके हैं. दो मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी से जनता यह पूछ रही है कि जब आप पद पर थीं तो आपने क्या किया ?आप जिनका चेहरा पहचानती थीं उनका काम होता था. प्रत्याशी उनके सवालों का जवाब देकर संतुष्ट करने का प्रयास करती रहीं पर जनता उन्हें सुनने को तैयार नहीं. बात आगे बढ़ी और गाड़ी पर जदयू का झंडा नहीं लगाने की बात तक पहुंच गए.
दूसरा वीडियो रजवाड़ा पंचायत का है. एक मिनट चालीस सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लोग भाजपा के अर्जुन सहनी विधान पार्षद से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर सांसद का नाम लेकर पूछा जा रहा है कि उनके नाम का एक भी कार्य कराने का बोर्ड आप दिखला दीजिए. केवल वोट लेने के लिए जाति की राजनीति मत कीजिए. लगे हाथ रजवाड़ा पंचायत की जनता ने मुकेश सहनी जिंदाबाद का नारा लगा दिया और भाजपा के विधान पार्षद वहां से उल्टे पांव लौटने को मजबूर हो गए.
तीसरा वीडियो भी रजवाड़ा पंचायत का ही है. दो मिनट पचास सेकेंड के इस वीडियो में स्थानीय नेता को चप्पल से पीटने की बात हो रही है.
Recent Comments