टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अभिनेता और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन हो गया है. शिव कुमार बॉलीवुड में खास पहचान रखते थे. उनके निधन की खबर ने हर किसी को उदास कर दिया है. प्रतिभाशाली कलाकार को आखिरी बार फिल्म “ मीनाक्षी सुंदरेश्वर” में सान्या मल्होत्रा के ऑनस्क्रीन पिता की भूमिका में देखा गया था. अभिनेत्री आयशा रजा मिश्रा ने सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक नोट साझा किया, जिसमें लिखा था, 'रेस्ट इन पीस शिव और क्या कहूं (मैं और क्या कह सकती हूं).
2 महीने पहले बेटे ने ली थी आखिरी सांस
सबसे दुख की बात ये है कि एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम और उनकी पत्नी दिव्या ने 2 महीने पहले ही अपने इकलौते बेटे को खोया था. उनके बेटे को ब्रेन ट्यूमर था, जिसके कारण जहान का निधन हो गया था. अपने इकलौते बच्चे की मृत्यु के दो महीने बाद अब शिव भी इस दुनिया को छोड़ के चले गए. सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार सोमवार सोमवार की सुबह हुआ और मुंबई के मोक्षधाम हिंदू शमशानभूमि में दाह संस्कार होगा. फिल्म निर्माता बीना सरवर ने ट्वीट किया, “यह खबर सुनकर मन खिन्न हो गया.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments