टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय उनसे अपने दफ्तर में पूछताछ में लगी हुई है. ईडी ने खड़गे को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था और सोमवार को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा था. जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे आज सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी हैं मुख्य आरोपी
बता दें कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने कांग्रेस पार्टी पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण के दौरान धोखाधड़ी, साजिश और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया है. मल्लिकार्जुन खड़गे यंग इंडिया और एजीएल के पदाधिकारी रह चुके हैं. इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मुख्य आरोपी हैं. इसी केस में कथित वित्तीय अनियमितताओं की ईडी जांच कर रहा है.
ये हैं पूरा मामला
यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में धोखाधड़ी और विश्वासघात में कुछ कांग्रेसी नेता के शामिल होने का आरोप लगाते हुए साल 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी इस याचिका में स्वामी ने कहा था कि यंग इंडियन लिमिटेड में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने लाभ और संपत्ति हासिल करने के लिए निष्क्रिय प्रिंट मीडिया आउटलेट की संपत्ति पर अधिग्रहण किया था. इनका तरीका काफी दुर्भावपूर्ण था. बंता दें कि यंग इंडियन लिमिटेड के निदेशक मंडल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं. इस शिकायत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों से इस मामले में जवाब मांगा था. हाई कोर्ट ने अपने नोटिस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया (वाईआई) से 12 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने को कहा था.
Recent Comments