चम्पारण (CHAMPARAN) : चम्पारण जिले में रात के समय प्रेमिका को सामान पहुँचाना पड़ा भारी.  मामला चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गदीयानी गाँव का है. यहां आधी रात को अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने बांध कर खूब पिटाई की. उसके बाद दोनों के आधे सिर मुड़वाकर चूना का टीका लगाते हुए जूते की माला पहना दिया. घटना का वीडियो उपस्थित ग्रामीणों में किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल

 शुक्रवार रात एक आशिक अपने एक दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने पहुँचा था. तभी ग्रामीणों ने दोनो को रंगे हाथ पकड़ लिया,और दोनों को जमकर पीटा.   वायरल वीडियो में दोनों युवक ग्रामीणों से छोड़ देने की गुहार लगाते देखे गए.  हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि The News Post नहीं करता है.  मामले में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि उन्हें केवल वीडियो मिला है, इसके अलावा उनके पास कोई जानकारी नहीं है.  साथ ही उन्होंने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.