पटना (PATNA) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में जनता दरबार कार्यक्रम को संबोधित किया. जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के मामलों को सीएम नीतीश कुमार ने सुना. मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम को बजट सत्र के कारण स्थगित कर दिया गया था. 25 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक बजट सत्र का आयोजन किया गया था, वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लोगों की फरियाद सुनी. लोगों के मुद्दों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.
सीएम ने कहा तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार जल्द करेगी विचार
पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल पर हमने कुछ महीने पहले राहत दी थी. उन्होंने कहा कि कोई चीज़ का दाम अगर इतना बढ़ जाए तो हमारे पास तत्काल संसाधन कहां है, कि तुरंत हम कुछ कर सकें. साथ ही सीएम ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार ज़ल्द कुछ सोचेगी और हो सकता है कुछ दिन बाद स्थिति सामान्य हो जाए.
जनता को भी देना होगा सरकार का साथ
नीतीश कुमार ने गंगा की स्वच्छता पर कहा कि कुछ माह पूर्व समीक्षा की गई थी कि पानी में गड़बड़ी नहीं हो और जिन जगहों पर गंगा जल पहुंचाने की स्कीम बनाई गई है उसके लिए पानी केवल 4 महीने बरसात में ले जाया जाएगा. लेकिन राज्य की आबादी जमीन के नीचे का पानी ज्यादा मात्रा में निकाल रहे हैं, जिसके कारण जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है, जो कि राज्य हित के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की हर समस्या के निवारण के लिए उपलब्ध रही है और आगे भी रहेगी लेकिन उसके लिए लोगों को भी थोड़ा साथ देना होगा.
Recent Comments