मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) :  मुजफ्फरपुर के बोचहां उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स का उत्साह देखने को मिल रहा है. कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है. बुजुर्ग, युवा, महिला, दिव्यांग… हर वर्ग के लोग मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

यह है वोटर का गणित

बोचहां में कुल 2 लाख 90 हजार 764 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 53 हजार 78 पुरुष जबकि 1 लाख 37 हजार 682 महिला एवं 4 अन्य शामिल है. 13 उम्मीदवार इस मैदान में है.

350 मतदान केंद्र

बोचहां क्षेत्र में कुल 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कि मूल 285 है, जबकि 65 सहयोगी मतदान केंद्र है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.