पटना (PATNA) - देवघर रोप-वे हादसे पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान सामने आया है. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि रोपवे की घटना बेहद दुखद है. घायलों और मौके पर फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए सेना, NDRF, ITBP  के जवान लगे हुए हैं. वहीं लोगों को बचाने का सफल अभियान में एयरफोर्स के जवान भी लगे हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है, जो दिन रात ऊपर फंसे लोगों को दवाएं और  खाना पहुंचा रहे हैं. वहीं सेना और स्थानीय प्रशासन ने साथ मिलकर बहादुरी से काम किया है.

रिपोर्ट : ऋषि कुमार, पटना