टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को तलब किया है. जांच एजेंसी का यह समन मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीते दिन कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ के बाद आया है. बीते दिन ईडी ने यंग इंडियन के खिलाफ दर्ज कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की थी.

400 करोड़ रुपए के अधिग्रहण का है मामला

बता दें कि यंग इंडियन एक सामाजिक संगठन है, जिसके द्वारा कांग्रेस से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और उसकी 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का अधिग्रहण किया गया है. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड, नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशक है और जिसका 99% संचालन यंग इंडियन द्वारा किया जाता है. यंग इंडियन के मेजॉरिटी शेयर-होल्डर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दो बच्चे, राहुल और प्रियंका हैं. जिन पर ये मामला चल रहा है. ईडी अपनी जांच में इस मामले में सोनिया गांधी की भूमिका की जांच कर रही है. इसी के तहत खड़गे को तलब किया गया था.