टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  आंध्र प्रदेश  की एलुरु जिले के अक्किरेड्डीगुडेम में केमिकल फैक्ट्री में  बुधवार आधी रात को भीषण आग लग गई. इसमें छह लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में चार बिहार के प्रवासी श्रमिक बताए जाते हैं.

आग पर काबू पाने में लगे दो घंटे

जानकारी के मुताबिक नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से फैक्ट्री में आग लगी. आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे. समाचार एजेंसियों के जरिए मिली खबर के मुताबिक फैक्ट्री में घटना के समय 18 व्यक्ति काम कर रहे हैं. इनमें 6 की मौत हो गई.

मुआवजे की घोषणा

आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की घोषणा हुई है.