सिवान (SIWAN) : सिवान जेल में बंद बड़हरिया के एक युवक को कश्मीर से आई NIA की टीम अपने साथ ले गई. युवक पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से सांठगांठ का आरोप है. बड़हरिया थाने में दर्ज एक कांड में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में युवक जेल में बंद था. जेल प्रशासन ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को एनआईए के हवाले किया है. युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी स्वर्गीय शरीफ मियां का 22 वर्षीय पुत्र इरफान उर्फ चुन्नू है.

जैश ए मोहम्मद के सदस्य करता था हथियार सप्लाई 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इरफान पर आरोप है कि वह कश्मीर में हथियार सप्लाई के धंधे में संलिप्त है. हथियार जैश ए मोहम्मद के एक सदस्य को सप्लाई की गई थी. युवक ने कुल 7 पिस्टल कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के एक सदस्य को 7 लाख में बेचे थे. एनआईए को सारण से भी हथियार सप्लाई के साक्ष्य मिले थे. जिसके बाद पिछले दिनों सारण जिले से भी चार युवकों को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले पर सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि NIA की टीम सीवान जेल पहुंची थी. जिसके बाद टीम को सहयोग करने के लिए मेरे द्वारा दल बल भेजा गया. NIA की टीम क्यों और किस वजह से लेकर गई है, इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई है.