भागलपुर (BHAGALPUR) : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वें जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. कई संस्थान उन्हें रैलियां निकालकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर, वार्ता-संगोष्ठी कार्यक्रम कर उन्हें नमन कर रहे हैं. परंतु, भागलपुर का एक कलाकार समूह कुछ अलग हटकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को करते दिखे.

4 घंटे में टीम ने पूरी की सैंड आर्ट

कहा जाता है जिसके इरादे नेक हो, सफलता उसके कदम चूमती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भागलपुर के कलाकार अनिल कुमार ताती की टोली ने. आज उनकी पूरी टीम सैंड आर्ट में अंबेडकर की मूर्ति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते दिखे. तकरीबन, 4 घंटे में अनिल की पूरी टीम ने मिलकर इस सेंड आर्ट को तैयार किया. मीडिया से बात करते हुए अनिल ने कहा कि भागलपुर में एक कला महाविद्यालय का होना अति आवश्यक है. इससे कलाकारों को सही प्रशिक्षण के साथ डिग्री मिल सके. इसका भागलपुर में काफी अभाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार अगर कलाकारों पर पहल करें तो भागलपुर के भी कलाकार बहुत आगे जा सकते हैं और विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कर सकते हैं. अपने भारतवर्ष के लिए गौरव बढ़ा सकते हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

बताते चलें कि 7 अप्रैल को अनिल कुमार ताती के ही ग्रुप ने भागलपुर का नाम विश्व पटल पर अंकित कराया. उनकी पूरी टीम ने पांच लाख आठ हजार दीपक से 8000 स्क्वायर फीट के भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.