टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना के बसीरहाट से हिन्दू-मुस्लिम के बीच भाईचारे की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में हिन्दू समाज के साधु और संतों के हाथों से कटे फलों को खाकर मुस्लिम समाज के मौलाना और मौलबी अपना रोजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं.  तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि हिन्दू धर्म के साधु व संत अपने हाथों से फल काटकर रोजा रखने वाले मौलाना और मौलवियों को अपने हाथों से खिलाकर उनका रोजा खोलवा रहे हैं. यह तस्वीर अपने आप में एक मिशाल तो है ही साथ में शिक्षादायक भी है.