टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टेक दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं होती रहती हैं. टेक प्रेमी इसे लेकर खासे उत्साहित और जिज्ञासु रहते हैं. तो हाल के दिनों में ऐसे ही कुछ टॉप टेक न्यूज रहे हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. तो चलिए पढ़ते हैं टॉप टेक न्यूज

  1. दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने ट्विटर को 43 बिलियन डॉलर में खरीदने की डील ऑफर की है. उन्होंने कहा कि ये ऑफर उनका unnegotiable है. उन्होंने अपने लेटर में ट्विटर को कहा है कि अगर कंपनी उनकी इस ऑफर को नहीं मानती है तो शेयरहोल्डर के तौर पर उन्हें अपनी पोजीशन पर पुनर्विचार करना होगा. एलोन मस्क हाल ही में ट्विटर के 9.2 पर्सेन्ट के शेयरहोल्डर बने हैं, बावजूद इसके उन्होंने ट्विटर के बोर्ड मेम्बर में शामिल होने से इनकार कर दिया था. माना जा रहा है कि मस्क के ट्विटर खरीदने के ऑफर को ट्विटर रिजेक्ट कर सकता है

  1. अगली खबर इन्डिगो फ्लाइट से जुड़ी हैं जहां डिब्रूगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ान भरी इस फ्लाइट में अचानक एक पैसेंजर के मोबाईल में आग लग गई. लेकिन केबिन क्रू ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर तुरंत काबू पा लिया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा. फ्लाइट ऑफिसियल्स की मानें तो मोबाईल की बैटरी ज्यादा गरम हो गई थी इसके कारण उसने आग पकड़ लिया. हालांकि, अभी तक ये नहीं बताया गया है कि वो किस ब्रांड का मोबाईल फोन था.

  1. सैमसंग का गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. माना जा रहा कि अगले हफ्ते की शुरुआत में ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. कई सोर्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी M53 5G, M सीरीज का अब तक का सबसे पॉवरफूल फोन होने वाला है. वहीं इसके फीचर की बात करें तो इस फोन में 108MP के क्वाड कैमरा, सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है.

  1. Oneplus का नया फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है. इसे कंपनी ने भी कन्फर्म किया है. माना जा रहा है कि OnePlus Nord CE 2 Lite oneplus का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है. और इसकी कीमत 20,000 रुपए के अंदर होने वाली है. वहीं साथ में ये भी अफवाह है कि इस फोन के साथ ही OnePlus 10R और Nord Buds भी लॉन्च होने वाला है.

  1. Apple अपने m2 चिप पर जोर–शोर से काम कर रहा है. माना जा रहा है कि एप्पल ने M2 चिप के साथ 9 new Macs पर इन्टर्नल टेस्टिंग कर रहा है. इस न्यूज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 नए मैक कंप्युटर वो भी M2 चिप के साथ डेवलपमेंट प्रोसेस में है और जल्द ही इन्हे लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि M2 चिप वाले कम से कम दो Mac प्रोडक्ट इस साल लॉन्च हो सकते हैं. जबकि बाकी के प्रोडक्ट अगले साल लॉन्च होंगे. M2 प्रोसेसर से ग्राफिक्स हैंडलिंग में और भी ज्यादा सुधार लाने की उम्मीद है.