समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : समस्तीपुर से एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा जहां लीची बागान में घूम रहे एक प्रेमी युगल को देख आसपास के कुछ लड़के वहां आ पहुंच गए. फिर जबरन दोनों को शादी करने को मजबूर कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि the news post नहीं करता है.
यह है मामला
बताया जाता है कि यह वायरल हो रहा वीडियो रोसरा थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के पास स्थित लीची बागान का है. यहां समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके का रहने वाला युवक और बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती लीची बागान में एक दूसरे से बात कर रहे थे. इसी बीच प्यार के पहरेदारों की नजर दोनों पर पर गई और फिर क्या था, करीब 4 से 5 की संख्या में मौके पर लड़के पहुंच गए. प्रेमी युगल को काफी खरी-खोटी सुनाने के बाद उन्हें शादी करने के लिए कहा. इस दौरान आसपास की कुछ महिलाएं भी वहां पर पहुंच गई. जो वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वहीं एक लड़का सिंदूर की एक डिब्बी खोल प्रेमी के हाथों में थमा देता है और प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने को कहता है. अब सवाल उठता है कि क्या इस तरह से जो प्रेमी युगल के साथ व्यवहार किया गया है वह उचित है ? वायरल हो रहे इस वीडियो में जो प्यार के पहरेदार युवक दिख रहे हैं, क्या पुलिस के द्वारा उन पर कार्रवाई होगी?
Recent Comments