पटना(PATNA): सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास एक अर्णे मार्ग पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. दो साल के बाद फिर से मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी दी गई. इस पार्टी में पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया था. मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को भी इफ्तार पर दावत दी गई थी. कई लोग सीएम की इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री नितिन नवीन सहित कई बडे़ नेता मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे है. विपक्षी नेताओं में आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस के शकील अहमद खान भी सीएम आवास पहुंचे हैं. जदयू के कई मंत्री भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी पार्टी में शामिल हुए.