पटना(PATNA): शुक्रवार को राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के c ब्लॉक में बेहोशी की हालात में गया जिले की रहने वाली एक युवती के मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल मौर्या लोक में तैनात सिक्युरिटी महिला गार्ड के द्वारा पीड़ित घायल युवती के परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी मोबाइल के द्वारा दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में गया से पीड़ित युवती के परिजन पहुंचे. मौर्य लोक कंपलेक्स से परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाना को दी.
धारदार हथियार से किया वार
वहीं पटना के गार्डिनर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के लिए पुलिसिया सुरक्षा के साथ पहुंची पीड़ता ने पुलिस को जानकारी दी है कि गुरुवार की शाम 5 बजे वह गया जिले के डालमिया बाजार सामान लेने निकली थी. इसी दैरान दो युवकों ने बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर पीड़ित युवती का अपहरण कर लिया. घायल युवती गया जिले के गुरु शरणम कोचिंग की शिक्षिका बताई जा रही है. जिसके शरीर पर दर्जनों धारदार हथियार के वार साफ दिख रहे हैं. पीड़िता ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि सनकी आशिक आनंद ने पीड़िता के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के साथ-साथ उसके दाहिने पैर पर धारदार हथियार से काटकर आई हेट यू लिखकर उसे पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स में लहूलुहान हालत में फेक दिया था.
पुलिस कर रही कार्रवाई
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि कोचिंग में काम करने वाले युवक आनंद ने बीते चार दिन पहले पीड़िता के मां के मोबाइल फोन पर घमकी देकर कहा तुम्हारी बेटी को कहीं का नही छोडूंगा. पीड़िता के शरीर पर जख्मो को देखकर सनकी के मानसिकता का पता चलता है. गुरुषरणं कोचिंग में कार्यरत चपरासी आनंद यादव के खिलाफ गया के कोतवाली थाना में युवती के गुमसुदगी की शिकायत दर्ज करा दी थी. वही शुक्रवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्या लोक से अचानक सुबह में गार्ड के द्वारा युवती के जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया. वही पीड़िता के परिवार वाले पटना के कोतवाली थाना पहुंचे जहां से पुलिस ने घायल युवती का इलाज इनकमटैक्स के गार्डिनर अस्पताल में कराया है . फिलहाल घायल युवती का इलाज कराकर गया जिले के लिए रवाना करने की बात कही जा रही है. पुलिस अब इस पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Recent Comments