दरभंगा (DARBHANGA) : जमीन को लेकर विवाद में एसिड अटैक में एक ही परिवार के 4 लोगों के झुलसने की खबर सामने आयी है. तेजाब अटैक में एक जन की आंख को भी नुकसान पहुंचा है. पीड़ितों का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है मामला एपीएम थाना क्षेत्र का है.

शिकायत नहीं हुई दर्ज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवैसिंहपुर में जमीन को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से वार कर दिया. इससे चार लोग बुरी तरह झुलस गए और एक की आंख को भी नुकसान पहुंचा है. घायलों की पहचान विजय कुमार, अशोक कुमार भगत, विकास कुमार और बजरंगी शाह के रूप में हुई है. एपीएम थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि किसी पक्ष ने अब तक इस बाबत शिकायत दर्ज नहीं की है.