टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राज्यवासियों के लिए बड़ा राहत भरा कदम उठाया है. अपने कार्यकाल का एक महीना पूरा होने पर सूबे की सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान किया है.
पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से जो 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था वो आज मुख्यमत्री भगवंत मान पूरा कर रहे हैं. आप की सरकार इस पहली गारंटी को आज सुनिश्चित करने के लिए तैयार है.
1 जुलाई से होगा अमल
पंजाब की भगवंत मान की सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली के ओर इशारा करते हुए शुक्रवार को सीएम ने इस बारे में कहा था कि उनकी सरकार जल्दी ही राज्य के लोगों को ‘खुशखबरी’ देगी. भगवंत सरकार ने इस खुशखबरी की घोषणा करते हुए बताया कि एक जुलाई 2022 से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments