कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहार से एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें, रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल कटिहार के टीम के द्वारा एक मस्जिद के सामने ह्यूमन चेन (मानव श्रृंखला ) बना कर देश के अंदर सभी जाति के लोगों एवं सर्वधर्मों की रक्षा का ख़ूबसूरत संदेश दिया है. यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. प्रियंका गांधी ने भी ट्विट कर कटिहार के इस तस्वीर की चर्चा की है. वहीं दूसरे तरफ़ पूरे देश में कटिहार के रामनवमी अवसर पर निकाली गयी शोभा यात्रा काफ़ी ही सुन्दर और शांतिपूर्ण रही.