टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले शैक्षणिक वर्ष से फिर से एक बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के पैटर्न को बहाल करने का निर्णय लिया है. यानी इस साल की तरह अगले एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2022-23) में टर्म 1 और 2 में आयोजित नहीं होगी. हालांकि इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि बोर्ड आगे भी दो-टर्म परीक्षा जारी रखेगा क्योंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में इस कदम की सिफारिश की गई थी.
साल में एक ही बार होगी परीक्षा
2021-22 के एकेडमिक ईयर में कोविड-19 के चलते बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म्स में आयोजित की गई थी. टर्म-1 बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल से बोर्ड अपने पुराने तरीके यानी साल में एक बार परीक्षा पैटर्न के आधार पर 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगा. हालांकि बोर्ड की ओर से इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments