पटना (PATNA) : बिहार के छात्र अपनी जीवटता और मेहनत के लिए जाने जाते हैं. वहीं बात अगर कुछ कर दिखने कि हो तो कोई भी जगह पढ़ने वाले छात्रों के लिए अध्ययन का केंद्र बनने में देर नहीं लगती.  बात बिहार के उस किनारे की है जो कि काफी बदबूदार और गंदगी से घिरा हुआ है लेकिन छात्रों के लिए उम्मीद की उड़ान भरने वाली जगह बन गई है.  

केवल अध्‍ययन अध्‍यापन से है मतलब

देश के साथ विदेशों में भी बिहार के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है और अब बदबूदार और गंदगी से घिरा हुआ रहने वाला ये घाट अब छात्रों के अध्ययन के लिए बिहार में सबसे चर्चित स्थान व आकर्षण का केंद्र है. प्रदेश की रजधानी पटना के छात्रों का गढ़ बन गया है. यहां विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र अध्‍ययन अध्‍यापन करते हैं. पटना के इस घाट की एक तस्‍वीर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. इस तस्‍वीर में दर्जनों छात्रों को गंगा घाट पर पढ़ाई करते हुए देखा जा सकता है. खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे छात्रों को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं सामने आई हैं. वहीं, यह तस्‍वीर बिहार के छात्रों की मेहनत और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संघर्ष करने की उनकी क्षमता को दिखाता है.

RRB ग्रुप D की परीक्षा की हो रही है तैयारी

कहते हैं जहां चाह है, वहीं राह है. कुछ ऐसी ही चाहत है युवाओं की जो तमाम तरह की सुख-सुविधाओं को छोड़ कर पटना के गंगा घाट पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, RRB ग्रुप D की जून में परीक्षा होने वाली है. इसके लिए बिहार के छात्रों ने बड़ी तादाद में आवेदन किया है. परीक्षार्थी इस बार तैयारी में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसी का नतीजा है कि ये अभ्‍यर्थी गंगा घाटों पर अहले सुबह ग्रुप बनाकर पढ़ाई में जुट जाते हैं. गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठकर रोज 2 घंटे तक तैयारी करते हैं. इस दौरान छात्र एक-दूसरे की मदद भी करते हैं.