पटना(PATNA): बोचहां में मिली जीत पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जनता की जीत है. इस जीत पर तेजस्वी यादव ने जनता को धन्यवाद दिया है. साथ ही साथ तेजस्वी ने कहा है कि इस जीत से बीजेपी और उसके साथी संबंधियों को जनता ने तमाचा जड़ा है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस जीत से तो सबसे ज्यादा खुशी नीतीश कुमार को है. जिस तरीके से तमाम ताकतों का इस्तेमाल करने के बाद भी हम लोग वहां 35 हजार से ज्यादा अंतराल से चुनाव जीते हैं. यह बताती है कि जनता ने हमारे ऊपर विश्वास किया है.
Recent Comments