पटना(PATNA):पटनासिटी, चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाव के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है. हालांकि जब आग की लपटें तेज उठने लगी तब जाकर लोगों को इस आगलगी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई. आगलगी की सूचना फायर विभाग को दी गयी. जिसके बाद मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल आज रविबार होने के वजह से फैक्ट्री बन्द थी और शायद शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल इस आगलगी में क्या कुछ नुकसान हुआ है अभी स्पष्ट नहीं है.