टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लगातार 11 हफ्ते की गिरावट के बाद देश में कोरोना की धमक एक बार फिर तेज हो रही. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,183 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 214 लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 17 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे देश में 1,150 कोरोना के केस सामने आए थे. वहीं 16 अप्रैल को 975 नए केस सामने आए थे, जबकि 15 अप्रैल को 949 नए केस सामने आए थे. यानि उछाल करीब 90 प्रतिशत का है.

केस में उछाल दिल्ली, यूपी और हरियाणा में देखा जा रहा. मिजोरम में  पॉजिटिविटी रेट 35.26 प्रतिशत पहुंच गई है. यहां  61 नए कर्ज दर्ज किए गए.