मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर ऑन द स्पॉट सजा दे दी. यह घटना नगर थाना इलाके के पुरानी गुदरी रोड शनि मंदिर के पास की है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को पोल में बांधकर जमकर पीटा. दरअसल शुक्ला रोड निवासी हरिओम कुमार का फोन पैकेट से निकालकर युवक मौके से फरार हो गया और हरिओम कुमार ने शक के आधार एक युवक को गुदरी रोड में पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन को बरामद किया गया. पकड़े गए युवक की पहचान सनी मंदिर गली निवासी एलियन के रूप में हुई है. एलियन चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि वहीं पर इस घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
Recent Comments