नालंदा (NALANDA) : परबलपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला कर तीन बदमाशों को रिहा करा लिया. घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई. जख्मी पुलिसकर्मी वैद्यनाथ कुमार और संतोष कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना मद्य निषेध से पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण हो रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी कर 50 लीटर चुलाई शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. धंधेबाजों को पुलिस थाना ला रही थी, उसी दौरान उसके दर्जनों सहयोगियों ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. जिससे भगदड़ मच गई. बदमाश तीन धंधेबाजों को रिहा कर फरार हो गए. जबकि, एक धंधेबाज फरार नहीं हो सका. थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Recent Comments