रोहतास (ROHTAS) : बिक्रमगंज शहर के अंजबीत सिंह कॉलेज रोड में मनचले ने एक लड़की पर तेजाब फेक उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी लड़की शिल्पी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लड़की शहर के धनगाई रोड़ स्थित नर्तकी मुहल्ला निवासी अजय नट की पुत्री है. 25 वर्षीय शिल्पी कुमारी अपने 30 वर्षीय भाई आकाश कुमार के साथ बाइक पर सवार हो शनिवार की रात करीब 9 बजे अंजबीत सिंह कॉलेज रोड होते काराकाट प्रखंड एक जन्मदिन पार्टी में प्रोग्राम करने जा रही थी. इसी क्रम में घात लागए दो बाइक सवार मनचले ने लड़की पर तेजाब से हमला कर दिया और फरार हो गए. हमले में लड़की का पूरा चेहरा और आंखें बुरी तरह झुलस गयी है. जबकि बाइक चला रहे आकाश का भी शरीर तेजाब से बहुत जगह जल चुका है.
लड़की की हालत चिंताजनक
घटना के बाद तड़पते भाई-बहन को लोगों की मदद से शहर के करुणा अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर कामेंद्र सिंह ने पीड़ित लड़की की हालत चिंताजनक बताई है. जबकि लड़के की हालत खतरे से बाहर है. आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्तारी से दूर हैं. इस संबंध में बिक्रमगंज प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस डॉ के रामदास ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Recent Comments