मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : मुजफ्फरपुर माड़ीपुर स्थित एक होटल के साभारगार में हम संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. जिसको लेकर वे मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को लेकर चलना चाहिए. एक बड़ी आबादी आज भी सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. कुछ लोग हैं जो इसमें आगे बढ़े हुए हैं. बाबा साहेब के नीतियों से ही पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस बात से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को , आजादी को खतरा हो वैसे धार्मिक जुलूस व आयोजनों पर भारत सरकार को रोक लगा देनी चाहिए.
परिवारवाद की राह पर "हम" !
परिवारवाद की राह पर हम पार्टी के चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने योग्य आदमी के हाथ में पार्टी का कमान दिया है, जो हमसे भी ज्यादा योग्य हैं. अगर परिवारवाद के राह पर होते तो दूसरे बेटे भतीजे को कमान देते तो यह कहा जा सकता था. लेकिन योग्य आदमी के हाथ में पार्टी का कमान देना कोई गलत नहीं है. बोचहां के उप चुनाव में एनडीए की करारी हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इस मुद्दे पर विचार करेगी. एक और सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि बिना कोई विचार किए हुए उम्मीदवार हार का कारण बन गयी. जब किसी का देहांत हो जाता है तो उसके परिवार को टिकट दिया जाना चाहिए था.
Recent Comments