पटना(PATNA) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी को लेकर हाई अलर्ट की स्थिति बताई है. नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है, वह बहुत ज्यादा है. सोमवार को भी सूबे के कई जिलों में पारा 44 डिग्री के ऊपर चला गया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग समेत आपदा प्रबंधन विभाग और सरकार के दूसरे विभाग एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से बढ़े

नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर भी सतर्कता बरतने की बात कही है. कहा कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से बढ़े हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी के आने–जाने पर रोक लगा दी जाए, इसलिए जरूरी हो जाता है कि लोग एहतियात बरतें. हमने इसके लिए पहले से ही विभागों को निर्देश दे रखा है. आम जागरूकता खत्म नहीं होनी चाहिए.