हाजीपुर (HAJIPUR) : विवादों से नाता रखने वाले जीतन राम मांझी ने एक बार अपने विवादित बयान को दुहराते हुए श्रीराम को मानने से साफ साफ इंकार कर दिया. जीतन राम मांझी ने कहा आप पहाड़ पूजिए, पत्थर पूजे, लेकिन मैं राम को नहीं मानता हूं. राहुल सांकृत्यायन, लोकमान्य तिलक और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए अपनी बात पर जीतन राम मांझी डटे हुए है. .मुजफ्फरपुर से लौटने के दौरान वैशाली के भगवानपुर रत्ती में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला से स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट कहता है कि राम काल्पनिक हैं तो उनकी बात नहीं होती है. लेकिन मैं उसी बात को कहता हूं तो लोग विरोध करते हैं.
बोचहां उपचुनाव पर दी प्रतिक्रिया
वहीं बोचहां विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की हार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुकेश सहनी जिस मकसद से चुनाव लड़े थे उसने उन्हें सफलता मिली है. नियमतः अमर पासवान को एनडीए से टिकट मिलना चाहिए. एनडीए में कोर्डिनेशन की कमी दिखी और हमलोगों के मन की बात नहीं सुनी गई. बता दें कि इसके बाद जीतन राम मांझी लालगंज प्रखंड के पौरा मदन गांव पहुंचे जहां वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए.
Recent Comments