गोपालगंज (GOPALGANJ) : बिहार में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है और लगन चढ़ते ही पिस्टल लहराने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला गोपालगंज का है. यहां नर्तकी के साथ लिपटकर तमंचे के साथ डांस करते हुए एक युवक का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड का है. जहां शादी-समारोह में आई डांसरों के साथ कुछ युवक हथियार के साथ डांस कर रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक का नाम कृष्णा कुमार है. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि द न्यूज पोस्ट नहीं करता है. वायरल वीडियो में दिख रहा ये युवक हाथों में देसी पिस्तौल लेकर न केवल डांस कर रहा है, बल्कि डांस के दौरान ही नर्तकी की ओर ट्रिगर पर उंगलियों को घुमा रहा है. जरा सोचिए, युवक के हाथों में दिख रही इस पिस्तौल की ट्रिगर गलती से भी दब गयी होती तो क्या होगा. बहरहाल इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
Recent Comments