पटना (PATNA) : राजद ने 24 अप्रैल को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया है और इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण कार्ड दिया जा रहा है. इस निमंत्रण कार्ड में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का फोटो लगा है. तेजस्वी यादव का फोटो टोपी पहने हुए लगाया गया है, जिसपर bjp के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कटाक्ष किया है और कहा है कि तेजस्वी यादव को सत्ता का बेचैनी है. कुछ भी कर सकते हैं. अब उन्हें अपना नाम तेजस्वी यादव के जगह तेजस्वी खान कर लेना चाहिए. पटेल ने कहा कि मुस्लिम के पर्व में इस तरह का आयोजन तो हिंदुओं के पर्व से परहेज़ क्यों?
तेजस्वी को बीजेपी की नसीहत, अपना नाम तेजस्वी खान रख लें

Recent Comments