बक्सर (BUXER) : बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सरकारी शिक्षक सरोज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि सरोज कुमार जगदीशपुर पंचायत के निवासी थे. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गोली तब चलाई गई जब वे घर से निकलकर स्कूल जा रहे थे. फ़ाइरिंग की सूचना पर आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि 2019 में मृतक सरोज सिंह कुशवाहा के बड़े भाई चितरंजन सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है. बक्सर एसपी ने टीम गठित कर इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है. परिजन हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.