टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लुधियाना से एक दर्दनाक हादसा की खबर है. यहां के टिब्बा रोड के मक्कड़ कॉलोनी में एक झुग्गी में आग लगने से  एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. मरने वालों में पति, पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल हैं. सभी मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे. घटना मंगलवार देर रात की है.

आगलगी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आगू पर काबू पा लिया. हालांकि तब तक एक परिवार के सात लोग मौत की नींद सो चुके थे. मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55), अरुणा देवी (52), राखी (15), मनीषा (10), गीता (8), चंदा (5) व बेटे 2 वर्षीया सन्नी के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मची थी. आग क्यों लगी, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.