कटिहार (KATIHAR) : भारत सरकार के कैबिनेट में पंचायती राज्य मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं. अब कटिहार में उनका एक अलग रूप देखने को तब मिला जब वे जीविका के DPM पर जमकर बरसे.
यह है मामला
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह विभागीय समीक्षा बैठक के लिए विकास भवन के डीआरडीए सभागार पहुंचे थे. बैठक के बाद कार्यक्रम में जीविका दीदी ने लघु प्रदर्शनी के लिए रोका तो पहले गिरिराज सिंह ने जीविका दीदियों से कहा कि इस कार्यक्रम की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा मैं नहीं रुक सकता हूं. बता दें कि जीविका दीदियों ने मंत्री के लिए कई घंटे तक इंतज़ार किया था. इस बात पर गिरिराज सिंह ने जिला परियोजना पदाधिकारी आर. के. निखिल से पूछा कि क्या इस प्रोग्राम की जानकारी जिला पदाधिकारी को तुमने दी थी. परियोजना पदाधिकारी का जवाब संतुष्ट करने लायक नहीं था. इसके बाद गिरिराज सिंह ने जिला परियोजना पदाधिकारी को जम कर फटकार लगाई और कहा कि तुम यहां से भागो. कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा को मंत्री गिरिराज ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिला परियोजना पदाधिकारी को तुरंत निलंबित करें.
Recent Comments