टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी आज दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं. वह जयपुर में आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी करेंगी. इस शादी में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से कई बड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं.

टीना की दूसरी, प्रदीप की पहली शादी

टीना की ये दूसरी शादी है जबकि प्रदीप पहली बार शादी के बंधन में बंधेंगे. इसके पहले टीना ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले आईएएस अतहर आमिर खान से पहली शादी की थी. हालांकि, दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और  दोनों ने तलाक ले लिया था.

जयपुर में होगी शादी

शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. जयपुर के एक होटल में शानदार तैयारी की गई है. होटल को फूलों और लाइटिंग से पूरी तरह से सजा दिया गया है. मेहमानों के स्वागत के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. महिला गेस्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. टीना और प्रदीप की शादी को काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा है इसलिए तैयारी भी एकदम शानदार की गई है. शादी में राजस्थानी खाने के साथ ही चाइनीज, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे. इसके अलावा फास्ट फूड से लेकर और भी स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक शादी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कई कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचने वाले हैं. इसके अलावा कई बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे.  

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क