बेगूसराय(BEGUSARAI): दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद अवैध कब्जों को लेकर एमसीडी का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसको लेकर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ओवैसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून का राज अगर आप मानते हैं तो यह नहीं देखा जाता कि यह हिंदू पर चल रहा कि मुसलमान पर चल रहा. जिस समय आयुष्मान कार्ड मिलता है उसमें तो कोई नहीं कहता कि यह मोदी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' है. गिरिराज सिंह ने कहा कि एमसीडी यह जो न्याय कर रही इसमें बुलडोजर किस पर चल रहा यह मुझे नहीं मालूम. कानून अपना काम करे और जो अवैध निर्माण है उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करें. ओवैसी जैसे लोग हर चीज में हिंदू और मुसलमान करते हैं क्योंकि ये तो जिन्ना के डीएनए के लोग हैं.
Recent Comments