समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : यूं तो आपने पशु प्रेम के कई सारे किस्से सुने होंगे, जहां लोग अपने पालतू जानवर को अपने परिवार का हिस्सा मान कर उनके साथ अपनों जैसा व्यवहार करते हैं. ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर से सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपने वफादार कुत्ते की मौत के बाद अंतिम यात्रा निकाली. कुत्ते के अंतिम संस्कार में नम आंखों के साथ पूरे परिवार ने मानवता और प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. मामला दलसिंहसराय के गौसपुर का है. जहां व्यवसायी विनोद कुमार सिंह ग्यारह साल पहले दिल्ली से एक कुत्ते के बच्चे को पालने के लिए अपने घर लाए थे. परिवार के सदस्यों ने उसका नाम एनी रखा. लोग उसे प्यार से एनी बाबू कहकर बुलाते थे. वह पूरी तरह से वेजिटेरियन था. इस वजह से पूरे परिवार के सदस्य में उससे गहरा प्रेम था. एनी वृद्ध हो जाने की वजह से बीते कुछ दिनों से बीमार था. इस वजह से उसकी स्वभाविक मौत हो गई.
हिन्दू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
एनी की मौत के बाद पूरे परिवार ने अपने चहेते कुत्ते का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया. उसकी शवयात्रा निकाल पास के ही जमीन में गड्ढ़ा करते हुए उसे दफनाया गया. साथ ही उस जगह पर एक तुलसी का पौधा भी लगाया गया. इस संबंध में राम विनोद सिंह ने बताया कि एनी सिर्फ एक कुत्ता ही नहीं बल्कि उनके परिवार का एक वफादार सदस्य भी था. वह हम सभी की जिंदगी का एक हिस्सा था. जिसने पूरी वफादारी और ईमानदारी से उनके परिवार की रक्षा की है.
Recent Comments