पटना (PATNA) : प्रशासन की लापरवाही से आज पटना सिटी के एक घर का चिराग बुझ गया. चौक थाना क्षेत्र स्थित मिरचाई घाट पर पाइलिंग के लिए किए गए गड्ढ़े में गिरकर मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक पर अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिरचाई घाट इलाके में पाइलिंग के लिए दर्जनों गड्ढ़े खोदे गए हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यहां पर कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. जिस कारण से आज खेलते खेलते छोटू रॉय का दो साल का मासूम बच्चा आयुष गड्ढ़ा में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
Recent Comments