प बंगाल ( WEST BENGAL) : पश्चिम बंगाल के  मेदनीपुर जिले के पटासपुर में दबंगई  का एक अनोखा मामला सामने आया है. इस दबंगई की वजह से जहां धार्मिक आस्था आहत हुई है, वहीं  एक आयोजन में प्रसाद के तौर पर दो हजार लोगों के लिए बनाया गया भोजन भी नष्ट हो गया. धार्मिक अनुष्ठान के आयोजनकर्ता तपन बिसाई प्रसाद के साथ मंदिर के सामने धरने पर बैठ गए. वहीं दबंगई करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

क्या है मामला

तपन बिसोई ने एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया. ग्राम सचिव गोपाल बेरा की शिकायत थी कि इस आयोजन के लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई. मामले में पंचायत बैठी और तुगलगी फरमान जारी कर दिया. गोपाल बेरा ने इलाके में माइकिंग कर लोगों को महाप्रभु का प्रसाद खाने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने लोगों को यह चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी महाप्रभु का प्रसाद खाता है तो उसको जुर्माने के रूप में पांच हजार रुपए पंचायत को देने होंगे. साथ में उनको कड़ी से कड़ी सजा भी मिलेगी. पंचायत द्वारा सुनाए गए इस फरमान के बाद जैसे ही धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करवाने वाले तपन बिसाई प्रसाद को लेकर मंदिर के सामने धरने पर बैठे ठीक वैसे ही इलाके की पुलिस ने गोपाल बेरा सहित करीब आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है.