पटना (PATNA) : आम आदमी पार्टी दिल्ली के बादली विधानसभा के विधायक सह बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी का भव्य स्वागत किया. वहीं अजेश यादव ने कहा कि बिहार में कुछ कमियां रह गई हैं. उन कमियों को दूर किया जाएगा. पार्टी और संगठन को मजबूत किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी जो चुनाव होंगे, उसमें पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसकी रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी के सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी को किस तरीके से मजबूत करना है इसकी योजना बनाकर कार्य किया जाएगा.
Recent Comments