टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : Google जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन से थर्ड-पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग apps के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग करने का फीचर बंद करने जा रहा है. 11 मई से ऐप डेवलपर थर्ड पार्टी ऐप के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं दे पाएंगे. कंपनी ने हाल ही में अपनी Google Play Store नीति में कुछ बदलाव किए हैं और इनमें से एक नीति का उद्देश्य Android पर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बंद करना है. नई नीति के अनुसार, ऐप्स को अब प्ले स्टोर पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई का उपयोग करने की अनुमति नहीं है.
बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डर से कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड
Google के इस फैसले का साफ-साफ मतलब यह है कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर, जो बिना बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डर के स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, वे 11 मई के बाद कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे. हालांकि, जिन स्मार्टफोन में बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डर है वे कॉल रिकार्ड कर सकते हैं, ये नियम सिर्फ थर्ड-पार्टी एप के लिए है. कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर देने वाले कुछ फ़ोन जैसे Xiaomi, कुछ Samsung और Google Pixel फ़ोन में बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डर मौजूद होते हैं. इनसे कॉल रिकॉर्ड किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि सिस्टम ऐप्स को कोई भी अनुमति मिल सकती है क्योंकि वे फोन में पहले से इंस्टॉल आते हैं.
गूगल कुछ समय से एंड्रॉइड डिवाइस पर कॉल रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए काम कर रहा है. इसके तहत कंपनी ने एंड्रॉइड 6 पर रीयलटाइम कॉल रिकॉर्डिंग के एक्सेस को ब्लॉक कर दिया और एंड्रॉइड 10 पर माइक्रोफ़ोन पर कॉल रिकॉर्डिंग को भी प्रतिबंधित कर दिया है.
Recent Comments