हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. एक ऐसा मामला हाजीपुर से आया है जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे. हाजीपुर में पिज़्ज़ा डिलीवरी की आड़ में एक युवक घर घर शराब पहुंचाता था. इसकी जानकारी मिलने पर जिला उत्पाद विभाग ने उस डिलीवरी बॉय को रंगे हाथ दबोच लिया है.
उत्पाद विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
चौंकाने वाली बात ये है कि शराब की होम डिलीवरी करने वाला शातिर कभी पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय तो कभी पेपर हॉकर बनकर शहर में घूम घूम कर शराब की होम डिलीवरी किया करता था. जिस वक्त ये शातिर पकड़ा गया उस वक्त उसने पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस पहन रखी थी और साइकिल पर अखबार का बंडल डालकर Hawker की शक्ल में था. उत्पाद विभाग के एअसाई विकास कुमार ने बताया कि बीते दिनों गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पिज्जा डिलीवरी और अखबार के नाम पर शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. इसके बाद उत्पाद विभाग ने जाल बिछाया और शराब तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके साथ ही शराब की बोतल भी बरामद की.
Recent Comments